Sunday 14 September 2014

आज हम MMU गए थे
अच्छा लगा

Friday 12 September 2014

सवांद पहली कडी


                      सवांद आज की बुनयादी व सबसे बड़ी जरुरत है I जब हम सब की शामें अपनी-अपनी सोशल साइटों की सक्रीनों पर गुजरती हैं और  वर्चुअल दुनिया हमारी हंसती बोलती दुनिया को टच और क्लिक्स के गहरे सन्नाटों में कहीं  दफना देती हैं  तो मन होता है कि कैसे भी सवांद को जिन्दा रखा जाए I और जब हर तरफ से  अहम् व बनावटीपन का कुहासा घेरने लगे तो मन की  पृष्ट भूमि पर कुछ परिकल्पनों के फसल की नन्ही –नन्ही  नई  पौध  उपजनें लगती हैं तो सवांद जैसी कोशिशे अस्तित्व में आती हैं, और तय होता है कि आप सब बच्चों से सवांद की इस कड़ी के सहारे जुड़ा जाए व सवांद हीनता के इस शुन्य को खत्म करने की कोशिश की जाए I
                                                              शुरुआती दिनों में सवांद का ये पृष्ट आपको यहीं पर ही मिलेगा व करीब सात  दिनों के लिए रहेगा I आपकी प्रतिक्रिया ईमेल या  हार्ड कॉपी पर ही  सविकार्य होगी I
             बहरहाल ,दुनिया के सबसे लोकप्रिय अंग्रेजी लेखकों में से  एक व बेस्ट सेलर पुस्तक Monk who sold his Ferrari  के लेखक  रोबिन शर्मा इसी किताब में लिखते हैंEverything is created twice, first in the mind and then in reality. दुनिया में  कोई भी कृति दो बार अपना आकार लेती है एक बार रचनाकार के मन में  और दूसरी बार यतार्थ के धरातल पर I इसलिए सपने उगाएं , सपनों को सीचें और सपनों  को तब तक न छोड़ें जब तक वो  सच  न हो  जाएं  , फिलहाल  में आपसे इस खुबसूरत quote के साथ अगले हफ्ते तक अलविदा  लेता हूँ I
               “Investing in yourself is the best investment you will ever make. It will not only improve your life, it will improve the lives of all those around you.”
HAPPY READING FRIENDS
                        सवांद का ये अंक कुछ देरी से ही सही पर अब आपके बीच में है I देरी की वजह कई रही एक  कारण रीजनल गेम्स था  और आप सब की छूट्टी थी  तो इसको लिख भर  देने से इसका बहुयामी उद्देश्य हल नहीं होता I आपकी छुट-पुट प्रतिक्रिया भी मिली व कुछ साथियों कि तल्ख़ पर सही टिपण्णी भी मिली ,कुछ होंसला दुसरे KV से साथियों ने भी  बढ़ायाI कुल मिलाकर सवांद पर चुप्पियों  के ताले नहीं पडे I
           इसी दौरान बहुत कुछ ऐसा घटा जिसने मुझे अन्दर तक झकझोर दिया I आज की ही बात है एक छोटी क्लास कि बच्ची मासूमियत में मुझे बता गई, “सर ! पता है मैं कैसे जिन्दा बच्ची हूँ?” मैने कहा,” कैसे ?” “मेरी शक्ल लड़कों से मिलती है जब मैं गाँव में पैदा हुई ओरतों को पता नहीं चला कि मै लड़की हूँ नहीं तो वो मुझे भी दूध में डुबो कर ..................I ” मैं इस पड़ताल में बिल्कुल नहीं पड़ना  चाहता कि इस  बात में कितनी सचाई है पर ये बात बहुत पुरानी भी नहीं हैं हद से हद 10 साल पहले | ये  बात आपको बता कर मेरा मकसद आपके रोंगटे खड़े करना नहीं है बल्कि आपको ये बताना है ये घटनाएं हमारे आसपास की हैं पडे -लिखे , सभ्य व संभ्रात परिवार की हैं I
                    आज पूरा देश ,देश की विकृत लिंग अनुपात से आहत है हरियाणा के सन्दर्भ में आकड़ें और भयानक हो जाते  हैं और जब अपने  प्रिंसिपल ऑफिस के बोर्ड परे लिखे  आकड़ों पर  मैने हल्का गंणित प्रयोग किया, मै दंग  रह गया कि  ये लिंग अनुपात का आंकड़ा अपने यहाँ भी बुरी तरह से ओंदे मुह गिरा हुआ है I
                                         Actually when we talk about women empowerment, we advocate for women reservation, we cry for the rights of this half population. At the same time you are not giving them right to live then people like me who believes in feminism hurts most.   With this quote I would like to   conclude,                                  
                                 A baby is God’s opinion that life should go on.”- Carl Sandburg
      HAPPY READING FRIENDS